संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विज्ञान क्या है? (What is Science)

चित्र
  विज्ञान को अंग्रेजी में "Science" कहते हैं। Science (साइंस) शब्द की उत्पत्ति लैटिन शब्द "सिंटीया" (Scientia) से हुई है,जिसका अर्थ है ज्ञान (Knowledge) या जानना (To Know)। अर्थात् इस भौतिक जगत में जो कुछ भी है ,जो कुछ भी घटित हो रहा है,उसका क्रमबद्ध या व्यवस्थित ज्ञान ही विज्ञान (Science) कहलाता है। विज्ञान की दो मुख्य शाखाएं हैं--------- 1. प्राकृतिक विज्ञान (Natural Science) 2. भौतिक विज्ञान (Physical Science))