व्यास - 1,392,000 किलोमीटर ( 864,948 मील ) मास ( Mass ) : 1990 मिलियन, मिलियन, मिलियन , मिलियन टन वैज्ञानिकों के अनुसार, सूर्य की उत्पत्ति ,आकाशगंगा की भुजा में पाए जाने वाले धुल के बादल में गुरुत्वाकर्षण बल के पतन के कारण हुआ।सूर्य के आंतरिक भाग का तापमान जब लगभग 1,000,000 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचा तब नाभकीय संलयन (Nuclear Fusion) की प्रक्रिया आरम्भ हुई जिसमें हाइड्रोजन , हीलियम में परिवर्तित हुआ,जिससे सूर्य में ऊष्मा एवं प्रकाश उत्सर्जित होती है।