इ रूपी (e-RUPI) क्या है?What is "e-RUPI"?
02 अगस्त 2021 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पेमेंट का नया UPI जैसा ही एक नया प्लेटफॉर्म शुरू किये हैं जिसका नाम "इ रूपी ( e Rupi)" है।
इ रूपी (e-RUPI) क्या है?
e-RUPI को डिजिटल करेंसी की और बढ़ते कदम के रूप में देखा जा रहा है।यह अभी पूर्णतः डिजिटल करेंसी नही है।
ये UPI की तरह ही काम करेगा लेकिन उससे अलग तरीके से ही काम करेगा।
इस e Rupi की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इससे चोरी नही हो पाएगा।जिस कार्य के लिये ये जारी होगा उसके अलावा दूसरे कार्य नही कर सकते।
यह काम कैसे करेगा इसको समझते हैं।
ये जो e Rupi आया है यह e रूपी न होकर UPI का ही बहुत ही नया तकनीक है।
अगर आप देखेंगे तो UPI के आगे e Rupi लिखा हुआ है।
इसकी शुरुआत 2 अगस्त 2021 को हुआ , जबकि UPI अप्रैल 2016 से चल रहा है।
इसको हमारे NPCI (NATIONAL PAYMENT CORPORATION OF INDIA) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने बनाया है।
आप जो भी रूपये ट्रांसफर करते हैं वह NPCI की देखरेख में ही होता है।
यह काम कैसे करेगा?
यह एंड्राइड और साधारण मोबाइल ,दोनों में काम करेगा।
इसमें उपभोक्ता को मोबाइल पर "QR Code या एक मैसेज (छोटे मोबाइल) के लिये मिलेगा।
ये मेसेज या QR Code किसी खास कार्य के लिये मिलेगा,इसका उपयोग उसी कार्य में होगा,दूसरा कार्य नही हो पाएगा।
इसको आप इस तरह से भी समझ सकते हैं कि सरकार पहले किसान को खाद-बीज के लिये किसान के बैंक खाता पर पैसे भेजती थी,लेकिन अब बैंक खाता पर पैसे न भेज कर किसान के मोबाइल पर "QR Code या SMS" भेजेगी।यह "QR Code या SMS" खाद-बीज के दुकान पर ही स्वीकृत होगा दूसरे किसी जगह नही।
छोटे मोबाइल में SMS के द्वारा एक Code या Password आएगा।
QR का क्या मतलब है?
QR का मतलब है Quick Response.
इसको बनाएगा कौन?
इसको बनाने की जिम्मेवारी बैंकों को दी गई है।अभी कुछ ही बैंक ऐसे हैं जो इसको बना रहे हैं,जैसे - HDFC , SBI , AXIS BANK इत्यादि।
लेकिन धीरे - धीरे सारे बैंक बनाने शुरू कर देंगे।
यह विशिष्ट उद्देश्य के लिये ही उपयोग होगा,मतलब जिस कार्य के लिये आया है वही कार्य होगा।
दूसरा कार्य नही कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें