बायोम और पारिस्थितिकी तंत्र के बीच अंतर (Difference Between Biome And Ecosystem)
बायोम और पारिस्थितिकी तंत्र की विशेषताएं मिलती-जुलती (Overlapping) हैं।इसका तात्पर्य है कि ये दोनों एक जैसी दिखती है। ये दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ भ्रमित करता हुआ दिखाई देता है,परन्तु फिर भी बायोम और पारिस्थितिकी तंत्र के बीच बुनियादी अन्तर है। पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) किसी क्षेत्र के अपने अजैव पर्यावरण के साथ वहाँ के जीवों का पारस्परिक व्यवहार,क्रियाएँ (Ineraction) इत्यादि वहाँ का पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) कहलाता है। पारिस्थितिकी तंत्र कुछ वर्ग मीटर के छोटे क्षेत्र से लेकर बड़े क्षेत्र में भी हो सकते हैं बायोम (Biome) बायोम एक विशाल भौगोलिक क्षेत्र है,इसकी विशेषता इसकी जलवायु है।किसी बायोम में रहने वाले पौधे और पशु प्रजातियों के पास अनुकूलन की विशेषता (Adaptive Features) होती है जो उनकी,वहाँ के जलवायु परिस्थितियों का सामना करने में सहायता करती है। एक बायोम में कई पारिस्थितिकी तंत्र होते हैं। इससे स्पष्ट होता है कि कई सारी पारिस्थितिकी तंत्र को मिलाकर एक बायोम का निर्माण होता है। बायोम स्थानों को प्रभावित करने वाले कारक (Factors Affecting Biome Location) जलवायु,स्थलाकृ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें