बायोम (Biom) क्या है
Biom स्थल या समुद्र के वे वृहद् क्षेत्र हैं,जिनके सभी भागों में मौसम,भूगोल एवं वनस्पति एवं जीवों की समानता हो।
भूतल पर वनस्पति व जीवों का वितरण प्रतिरूपों पर जलवायु का सर्वाधिक प्रभाव होता है,जिस कारण बायोम के प्रकारों का निर्धारण सामान्यतया जलवायु के अनुसार होता है।
विश्व के बड़े बायोम
* टुंड्रा (Tundra)
* उत्तरी शंकुधारी वृक्ष वन टैगा (Northern Conifer Forest,Taiga)
* उष्णकटिबंधीय वर्षा वन (Tropical Rain Forest)
* उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन (Tropical Deciduous Forest)
* समशीतोष्ण पर्णपाती और वर्षावन (Tempreture Deciduous and Rain Forest)
* पर्वत (Mountains)
* उष्णकटिबंधीय घास के मैदान और सवाना (Tropical Grassland & Savannah)
* शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान (Tempreture Grassland)
* मरुस्थल (Desert)
* झाड़ी वन या चैपरल (Chaparral)
* उष्णकटिबंधीय झाड़ियाँ (Tropical Scrub Forest)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें