गंगा की सफाई (Ganga Cleaning)
गंगा बेसिन 1 लाख वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्रों में फैला हुआ है,जिसमे भारत (कुल बेसिन क्षेत्र का 80%) और बांग्लादेश के कुछ हिस्से शामिल है।मुख्य चैनल की लंबाई 2525 किलोमीटर है।गंगा नदी भारत एवं बांग्लादेश में तटीय डेल्टा भी बनाती है।इस बेसिन से भारत की एक-चौथाई भूमि ढकी हुई है,हालाँकि नदी का वार्षिक प्रवाह स्थानीय शासन रूपांतरों के अधीन है लेकिन इसका प्रभावी पैटर्न जनवरी से मई तक के मौसम में शुष्क प्रवाह वाला होता है।गंगा नदी में जुलाई और अगस्त में शिखर प्रवाह होता है। गंगा का जल दुनिया भर में उच्चतम तलछट (Sediments) भार ढोता है जो अमेजन नदी की तुलना में 0.4 अरब टन से वार्षिक 1.6 अरब टन कुल भार ढोता है। नदी का महत्व (Importance Of The River) गंगा बेसिन प्रति वर्ग किलोमीटर 550 से अधिक व्यक्तियों के औसत घनत्व के साथ 450 मिलियन लोगों के लिये घर प्रदान करने वाली सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है।डेल्टा क्षेत्र में यह घनत्व बढ़ क...